UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो 14 जनवरी को सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. उसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ फोटो ट्वीट करके उनके अपनी पार्टी में आने की जानकारी दी थी.