एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने सस्ते और बेहतरीन डेटा प्लान्स के दम पर दूसरी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इन दिनों सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रीचार्ज के प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जियो का सस्ता रीचार्ज प्लान के बारे में, जिसमें 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन की है. साथ ही, यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता भी है.