देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर – दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिकुट पहाड़ पर बने रोपवे में रविवार को करीब चार बजे शाम बड़ा हादसा हो गया, त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूट गया. इस दुर्घटना में अनेक यात्री-पर्यटक घायल हो गए हैं. एक यात्री की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है. अनेक यात्री फंसे हैं. यात्रियों को निकालने में रोपवे वालों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. यात्री दहशत में है.