रांची : आज दिनांक 23/04/2022, दिन शनिवार को जे .के. इंटरनेशनल स्कूल अगरु के सभागार में कक्षा बारहवीं के छात्र- छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप- प्राचार्य के स्वागत भाषण से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई तथा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए । विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिंह, वाइस चेयरमैन श्रीमती चंद्र शिखा सिंह, कार्यकारी निदेशक डॉ जिगीशा श्रीवास्तव, प्राचार्य संजय कुमार सिंह, उप प्राचार्य विनीता श्रीवास्तव स्कूल के अध्यापकगण सहित बच्चे शामिल हुए।कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में चिराग श्रीवास्तव एवं आस्था गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।
अंततः कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।