आज का दिन झारखंड में खेलो के विकास में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन माना जायेगा जहाँ राँची यूनिवर्सिटी परिषर स्थित वाईस चांसलर कक्ष में खेलो के विकास के लिए विभिन्न खेलो यथा एथलेटिक्स, आर्चरी एवम वुशु के राज्य संघो के साथ राँची यूनिवर्सिटी ने एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता था, आपसी सहयोग से इन खेलों के विकास के लिए प्रयाश करना जहाँ राँची यूनिवर्सिटी संसाधन जुटाएगी और खेल संघ हर स्तर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे एवम तकनीकी सहयोग देंगे।
इसके पूर्व राँची यूनिवर्सिटी ने वॉलीबॉल खेल के विकास के लिए भी 2012 में ऐसा ही समझौता किया था।राँची यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुकुल मेहता ने हस्ताक्षर किए।
और भी खेल होंगे शामिल:
इसकी जानकारी देते हुए राँची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुकुंद मेहता ने बताया कि इस कड़ी में शीघ्र ही कुछ अन्य खेलों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे खेल जिनसे राँची यूनिवर्सिटी को पिछले सालों में आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक हासिल हुआ है उनके साथ एम ओ यू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन,झारखंड आर्चरी एसोसिएशन एवम झारखंड वुशु एसोसिएशन के साथ एम ओ यू किया गया है ताकि इन खेलों में यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सके और पदक जीत सकें।
इस अवसर पर उपस्थित यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि विभिन्न खेल संघों के सहयोग से प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और शिविर लगाए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आ सके ।उन्होंने कहा कि इस एम ओ यू के आधार पर खेल संघ निशुल्क रूप से यूनिवर्सिटी की सहायता करेंगे, जिससे खेल एवं खिलाड़ियों का विकास हो सकें।
आज हुए इस एम ओ यू के दौरान झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री सी डी सिंह,झारखंड आर्चरी के प्रतिनिधि चंचल भट्टाचार्य, झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र दुबे सहित ,शेखर बोस,शिवेंद्र दुबे,राजेश कुमार छोटू,विजय कुमार आदि उपस्थित थे।