रांची. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद चर्चित आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिमांड पर ले लिया है. रिमांड के पहले दिन गुरुवार को पूजा सिंघल की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. ऐसे में जांच के लिए डॉक्टरों की टीम ईडी ऑफिस पहुंची. पूजा की मेडिकल जांच करने के बाद डॉ. आरके जायसवाल ने कहा कि वह थोड़ी घबराई हुई थीं. चिंता उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. ब्लड प्रेशर भी थोड़ा बढ़ा था.
इडी ऑफिस में आइएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से फिर पूछताछ की गयी. मनी लांड्रिंग केस में आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद इडी ने गुरुवार को उन्हें रिमांड पर ले लिया. सुबह 11.15 बजे इडी की टीम उन्हें होटवार जेल से लेकर इडी कार्यालय पहुंची. उनके चेहरे पर जेल में कटी पहली रात का तनाव साफ दिख रहा था.
16 मई को फिर होगी अदालत में पेशी
पांच दिनों तक पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को 16 मई को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. पूजा सिंघल ने गिरफ्तारी के बाद बुधवार की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में काटी. रात के 10 बजे उन्होंने जेल में जैसे ही प्रवेश किया और मेन गेट खुला तो उनका ब्लड प्रेशर काफी अधिक बढ़ गया.