रांची: झारखंड में राज्यसभा के लिये दो सीटों पर 10 जून को वोटिंग होगी. इस बीच अब तक का जो समीकरण बन रहा है, उसके हिसाब से चुनावी मैदान में दो प्रत्याशी के होने के संकेत प्रबल हैं. महागठबंधन की सीट कांग्रेस कोटे में जाना लगभग तय है.
अंदरखाने से जो बातें सामने आ रही है, उससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद झारखंड से महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. दिल्ली में सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद से ही लगभग यह साफ हो रहा था कि इस बार कांग्रेस अपनी चला लेगा.