21/06/22 दिन मंगलवार को जे .के. इंटरनेशनल स्कूल, अगरु, रांची के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि योगा फेडरेशन आॅफ इंडिया के सचिव श्री संजय झा जी के साथ विद्यालय के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिंह, वाइस चेयरमैन श्रीमती चंद्र शिखा सिंह, प्राचार्य संजय कुमार सिंह, उप प्राचार्य विनीता श्रीवास्तव, स्कूल के अध्यापकगण सहित सभी विद्यार्थीगण शामिल हुए।
विद्यालय के योग प्रशिक्षक इकबाल अहमद जी ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के योगासन के तरीके तथा उससे होने वाले लाभों से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने जीवन में निरंतर योगाभ्यास करने की प्रतिज्ञा दिलवाई और छात्र- छात्राओं ने भी योग के महत्व को समझते हुए योग को अपने जीवन में अंतर्निविष्ठ करने का वादा किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इन्टर हाऊस योगा प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया, जिसमें बच्चों ने विविध प्रकार के योग क्रियाओं से सबका मन मोह लिया।अंततः कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप-प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।